छत्तीसगढ़

बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का अल्टीमेटम: 30 नवंबर तक दाम कम करें, नहीं तो होगा सीएम हाउस घेराव

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार को बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने 30 नवंबर तक बिजली दरें कम करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव कर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैज ने कहा कि जनहित में “बिजली बिल हाफ” योजना तुरंत लागू की जानी चाहिए, क्योंकि कोयले पर सेस हटने के बाद बिजली महंगी होने का कोई औचित्य नहीं बचता। स्मार्ट मीटर से जनता परेशान है और बिजली बिलों का बोझ बढ़ता जा रहा है।

धान खरीदी में गड़बड़ी के आरोप, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

बैज ने धान खरीदी की तैयारियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2700 केंद्रों में से 2500 से अधिक केंद्रों में अब तक खरीदी शुरू नहीं हुई है। ऑपरेटर और कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार समाधान निकालने के बजाय उन पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास किसानों का धान खरीदने के लिए धन नहीं है, इसलिए गड़बड़ी के बहाने धान खरीदी में देरी की जा रही है।

अवैध धान परिवहन पर गंभीर आरोप

पीसीसी चीफ ने दावा किया कि खरीदी शुरू होने के दो दिनों में ही 19,000 क्विंटल से अधिक अवैध धान, जो दूसरे राज्यों से आया था, पकड़ा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिचौलियों से मिलकर बाहरी राज्यों का धान खपाने की कोशिश कर रही है, ताकि लाभ कमाया जा सके।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट और जमीनी हकीकत में अंतर: बैज

राज्य में जारी SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) पर बैज ने कहा कि चुनाव आयोग का दावा है कि 80% क्षेत्रों में BLO पहुंचे हैं, जबकि जमीनी स्थिति मात्र 25% है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय पार्षद राजधानी में BLO को धमका रहे हैं और विपक्षी मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की कोशिश की जा रही है।

कवासी लखमा को जानबूझकर इलाज से वंचित करने का आरोप

पूर्व मंत्री कवासी लखमा की सेहत को लेकर बैज ने कहा कि सरकार जानबूझकर उनका उपचार नहीं करा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि छह बार के विधायक को साजिश के तहत जेल भेजा गया, जहां उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और अस्पताल शिफ्ट करने में देरी की जा रही है।

दिल्ली जाएंगे दीपक बैज, चुनाव आयोग पर लगाए पक्षपात के आरोप

बैज आज रात 9 बजे दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि SIR और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस गंभीर है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और उसके फैसले भाजपा को सीधा फायदा पहुंचा रहे हैं। दिल्ली में इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts