नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। तेलंगाना में शीर्ष माओवादी नेता आजाद समेत आठ नक्सली आत्मसमर्पण करने की तैयारी में हैं। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना के सीमावर्ती इलाकों—एएसआर जिले के चिंतूर और वीआर पुरम, तथा भद्राद्री कोठागुडेम जिले के चरला और वेंकटपुरम—में सक्रिय थे, जहां आजाद का प्रभाव लंबे समय से बेहद मजबूत माना जाता है।
सूत्रों के अनुसार, माओवादी संगठन के वरिष्ठ नेताओं में शामिल आजाद उर्फ कोयाडा सम्बय्या उर्फ गोपन्ना शनिवार को मुलुगु जिला पुलिस कार्यालय में उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हथियार डालेंगे। उनके साथ अन्य सात माओवादी भी मुख्यधारा में लौटने वाले हैं। आजाद विशेष क्षेत्रीय समिति का सदस्य और तेलंगाना राज्य समिति का प्रमुख कैडर था, जो दोनों जिलों के एजेंसी क्षेत्रों में कई वर्षों से माओवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा था।





