रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर नवा रायपुर में सुरक्षा के व्यापक और सख्त इंतजाम किए गए हैं। एक नवंबर को प्रधानमंत्री के आगमन से पहले आम लोगों के लिए वीवीआईपी रूट **30 मिनट पहले बंद** कर दिया जाएगा। इस दौरान सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और लोगों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी होगी। इसके साथ ही भारी वाहनों और मालवाहक ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह से रोकी जाएगी।
एयरपोर्ट जाने वालों के लिए बदलाव:
पीएम के दौरे के दिन रायपुर एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को नए टर्मिनल के बजाय पुराने टर्मिनल का उपयोग करना होगा। वहीं, राज्योत्सव में आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल और रूट तय किए गए हैं ताकि भीड़ का सुचारू प्रबंधन किया जा सके।
एसपीजी ने संभाली कमान:
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने अपने हाथ में ले ली है। बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने राज्य पुलिस के साथ कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री के रूट का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन स्तरीय घेरा बनाया गया है, जिसमें पहला लेयर एसपीजी का और बाकी दो लेयर राज्य पुलिस की निगरानी में रहेंगे।
5 हजार जवानों की तैनाती:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान करीब 5 हजार पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके लिए आईजी, एसपी, डीएसपी से लेकर टीआई स्तर तक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सुरक्षा रिहर्सल गुरुवार और शुक्रवार को किया जाएगा, जिसमें एसपीजी टीम भी शामिल होगी।
पुलिस ने बढ़ाई चेकिंग:
राजधानी रायपुर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने होटलों, लॉजों और संवेदनशील इलाकों में जांच तेज कर दी है। संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी कर्मचारियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
राज्योत्सव पहुंचने के लिए 6 रूट निर्धारित:
राज्य सरकार ने आगंतुकों की सुविधा के लिए छह अलग-अलग मार्ग (रूट 1 से 6) और 15 पार्किंग स्थल (P-8 से P-15 तक) तय किए हैं।
रूट-1 और 2: रायपुर, तिल्दा, बलौदाबाजार, आरंग, महासमुंद की ओर से आने वाले यात्री सेरीखेड़ी ब्रिज और आरंग मार्ग से सेक्टर-22 स्थित पार्किंग P-15 तक पहुंच सकेंगे।
रूट-3 और 4: अभनपुर, धमतरी, दुर्ग की ओर से आने वाले लोग मुक्तांगन और निमोरा क्षेत्र की पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
रूट-5: रायपुर शहर, दुर्ग, राजनांदगांव की दिशा से आने वालों के लिए तूता क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
रूट-6: राजिम और गरियाबंद की ओर से आने वाले आगंतुक मुक्तांगन और गोल्फ मैदान पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।





