छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती, व्याख्याता कम्प्यूटर और योग प्रशिक्षक के पद हटाए गए.

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रतीक्षित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब जल्द शुरू होने वाली है। राज्य सरकार ने भर्ती से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, पहले प्रस्तावित 5000 पदों में से अब 4708 पदों पर ही भर्ती की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, व्याख्याता कम्प्यूटर और योग प्रशिक्षक के 146-146 पदों को इस भर्ती से हटा दिया गया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। स्कूल शिक्षा विभाग से अंतिम अनुमति मिलते ही व्यापमं (CG Vyapam) को परीक्षा आयोजन के लिए अधिकृत किया जाएगा।

इस भर्ती के तहत व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और व्यापमं इसके लिए आवेदन की तिथि और परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts