वैज्ञानिकों ने एक बेहद अजीब और रहस्यमयी इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट 3I/ATLAS खोजा है, जो आकार में लगभग मुंबई शहर जितना बड़ा है. यह अंतरिक्षीय मेहमान पहली बार 1 जुलाई को नासा की नजर में आया था और तब से ही वैज्ञानिक इसे ध्यान से देख रहे हैं. यह एक धूमकेतु जैसा ऑब्जेक्ट है, जो हमारे सौर मंडल के बाहर से आया है. इससे पहले ऐसे सिर्फ दो ही ऑब्जेक्ट खोजे गए थे 2017 में ‘ओउमुआमुआ (ʻOumuamua) और 2019 में 2I/बोरिसोव (Borisov). यानी 3I/ATLAS तीसरी ऐसी चीज है जो सौर मंडल के बाहर से आया है. हार्वर्ड के मशहूर एस्ट्रोफिजिसिस्ट अवी लोएब (Avi Loeb) और उनकी टीम ने हाल ही में इसका अध्ययन कर पाया कि यह ऑब्जेक्ट पहले की कल्पना से कहीं ज्यादा बड़ा है. वहीं इसको एलियन टेक्नोलॉजी भी माना जा रहा है.
उनकी गणना के अनुसार, इसका वजन 33 अरब टन से भी ज्यादा है और इसका ठोस कोर (न्यूक्लियस) 3.1 मील से ज्यादा चौड़ा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इतने बड़े ऑब्जेक्ट का हमारे सौर मंडल में प्रवेश होना बेहद दुर्लभ है. सामान्यत: इतने छोटे स्तर पर हजारों इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट मिल जाने चाहिए थे, लेकिन अब तक सिर्फ तीन ही खोजे गए हैं. इसलिए इसे ‘आकाशगंगा के भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा’ करार दिया गया है.
सौरमंडल के बाहर से आ रहे हैं एलियन? अंतरिक्ष में दिखा कुछ ऐसा, दंग रह गए वैज्ञानिक
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




