नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैली और किराना स्टोर, कपड़ों की दुकान सहित कई दुकानें इसकी चपेट में आकर पूरी तरह जल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम पहुंची, जिससे नुकसान और बढ़ गया। इस देरी को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।





