एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उदयपुर में होने वाली इस शादी से पहले हल्दी और संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें पूरा परिवार जश्न के रंग में डूबा नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में कृति सेनन को दोस्तों और परिवार के साथ खुलकर मस्ती करते देखा जा सकता है। संगीत फंक्शन में वह एक्टर वरुण शर्मा समेत दोस्तों के साथ भोजपुरी सुपरहिट गाने लॉलीपॉप लागेलू पर देसी अंदाज में डांस करती दिखीं। वहीं नुपुर और स्टेबिन भी इन पलों को एन्जॉय करते नजर आए।
एक अन्य वीडियो में दूल्हा-दुल्हन नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन को गल्लां गुड़ियां गाने पर थिरकते देखा गया। इसके अलावा सेनन सिस्टर्स अपनी सहेलियों के साथ सजनजी वारी वारी पर जमकर डांस करती दिखीं, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया।
शादी की बात करें तो नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को ईसाई रीति-रिवाज से विवाह करेंगे, जिसके बाद पारंपरिक फेरे भी लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां बेहद खास अंदाज में की गई हैं। समारोह में एक अनोखा ‘रोस्ट-एंड-टोस्ट’ इवेंट भी रखा गया है, जहां परिवार और दोस्त मजेदार किस्सों और भावुक पलों के साथ कपल को शुभकामनाएं देंगे।





