खेल

WPL 2026: नादिन डी क्लार्क की ऑलराउंड चमक से RCB ने MI को हराया, जीत के साथ सीजन का शानदार आगाज

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन की शुरुआत जोरदार मुकाबले के साथ हुई, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 3 विकेट से मात दी। इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं नादिन डी क्लार्क, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। सजीवन सजना ने 25 गेंदों में 45 रन की तेज पारी खेली, जबकि निकोला केरी ने 40 रन जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन ही बना सकीं। RCB की ओर से नादिन डी क्लार्क ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लेकर मुंबई की रनगति पर लगाम लगाई।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने सधी हुई शुरुआत दिलाई, लेकिन मंधाना के आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया। एक समय RCB मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद नादिन डी क्लार्क और अरुंधति रेड्डी ने अहम साझेदारी कर टीम को संभाला।

आखिरी ओवर में जब 18 रनों की जरूरत थी, तब नादिन डी क्लार्क ने दो चौके और दो छक्के जड़कर मैच RCB की झोली में डाल दिया। उन्होंने 44 गेंदों पर 63 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। मुंबई की ओर से अमेलिया केर और निकोला केरी को 2-2 विकेट मिले।

मैच से पहले हुई ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमर और मनोरंजन का तड़का लगा। मशहूर गायक यो यो हनी सिंह, बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीस और मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की मौजूदगी ने WPL 2026 के उद्घाटन को यादगार बना दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts