छत्तीसगढ़

आपसी वाद–विवाद में भाई द्वारा भाई की हत्या |

गीदम पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार |

नितेश मार्क/रिपोर्ट
आपसी वाद–विवाद के चलते भाई द्वारा अपने ही सगे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। गीदम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनांक 05.01.2026 को रात्रि लगभग 19:30 बजे, ग्राम बड़े कारली, कमला पदर में आपसी विवाद के दौरान मृतक मंगलू कुंजाम, पिता चैतू कुंजाम, उम्र 37 वर्ष, निवासी कमला पदर, बड़े कारली पर उसके छोटे भाई सिंगडू उर्फ रवि कुंजाम, पिता चैतू कुंजाम, उम्र 25 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी कमला पदर, बड़े कारली द्वारा धान कूटने में प्रयुक्त काले रंग की लकड़ी (खोटला) से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही मंगलू कुंजाम की मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी राम प्रसाद कुंजाम, पिता कोसा कुंजाम, उम्र 32 वर्ष, निवासी कमला पदर, बड़े कारली द्वारा थाना गीदम में दर्ज कराई गई।जिस पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 301(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय (आईपीएस), जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गोविंद दीवान के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही की गई। थाना गीदम की पुलिस टीम द्वारा आरोपी सिंगडू उर्फ रवि कुंजाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के द्वारा आरोपी के साथ मोबाइल में लड़की की फोटो देखने तथा लगातार किसी न किसी से बात करने की बात कह कर विवाद हुआ था इसी बात को लेकर गुस्से में आकर आरोपी ने अपने भाई मंगलू कुंजाम पर लकड़ी (खोटला) से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी (खोटला) जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करके रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त घटना में विवेचना कार्यवाही में पुलिस थाना गीदम के दीनानाथ वैष्णव, प्रशांत सिंह, भीखमचंद साहू, 642 हुंगा कड़ती,प्रधान आरक्षक 456 नथलू कवासी,
आरक्षक 65 देवेंद्र नेताम, आरक्षक 539 शरद ठाकुर, डीएसएफ आरक्षक 3172 सुकुलधर राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts