ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर चल रही ताज एक्सप्रेस अचानक तीन सांडों से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त होकर फेल हो गया।
घटना के बाद ट्रेन बीच ट्रैक पर ही रुक गई, जिससे यात्रियों को करीब 45 मिनट तक असुविधा झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि टक्कर के कारण इंजन के सेंड पाइप समेत कई अहम उपकरण खराब हो गए थे। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत व मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
रेलवे कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए दूसरा लोको इंजन लगाया, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह हादसा रेलवे ट्रैक पर मवेशियों की मौजूदगी को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है।




