छत्तीसगढ़

रायपुर में मतदाता सूची से बड़ी छंटनी: सात विधानसभाओं में 5 लाख से ज्यादा नाम कटे

रायपुर। रायपुर जिले में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद सामने आए आंकड़ों ने राजनीतिक और चुनावी समीकरणों को हिला दिया है। जिले की सातों विधानसभा सीटों में पांच लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। सबसे ज्यादा असर रायपुर ग्रामीण विधानसभा में देखने को मिला, जहां अकेले 1 लाख 34 हजार 252 मतदाता सूची से बाहर हो गए।

किन कारणों से कटे नाम

प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई मृत मतदाताओं, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके लोगों, दोहरी प्रविष्टियों और सर्वे के दौरान अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं के आधार पर की गई।

84,002 मतदाता मृत पाए गए
3,87,330 मतदाता दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं
23,180 मतदाता सर्वे में नहीं मिले
14,311 मतदाता पहले से अन्य जगह पंजीकृत थे
2,313 नाम अन्य कारणों से हटाए गए

रायपुर ग्रामीण में सबसे बड़ा झटका

SIR से पहले रायपुर ग्रामीण में 3,79,270 मतदाता दर्ज थे, जो अब घटकर 2,45,018 रह गए हैं। यानी यहां लगभग हर तीसरा मतदाता सूची से बाहर हो गया। चुनावी जानकार इसे जिले की सबसे बड़ी कटौती मान रहे हैं।

शहरी सीटों में भी भारी बदलाव

शहर की विधानसभा सीटों में भी बड़े पैमाने पर नाम कटे हैं।

रायपुर नगर पश्चिम: 1,03,312 नाम
रायपुर नगर दक्षिण: 89,240 नाम
रायपुर नगर उत्तर: 74,146 नाम

इन तीनों सीटों में मिलाकर ढाई लाख से अधिक नाम हटाए गए हैं, जिसे शहरी मतदाता सूची में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

धरसीवां, आरंग और अभनपुर

धरसीवां: 37,632 नाम
आरंग: 39,702 नाम
अभनपुर: 20,793 नाम

दावा-आपत्ति का मिलेगा मौका

चुनाव कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह मतदाता सूची प्रारंभिक है। जिन पात्र मतदाताओं के नाम कट गए हैं, वे 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जो मतदाता स्थान बदल चुके हैं, वे फॉर्म-6 भरकर नए पते पर अपना नाम फिर से दर्ज करवा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts