छत्तीसगढ़

राजनांदगांव को मिली 10,500 करोड़ की औद्योगिक सौगात, GAIL लगाएगा यूरिया प्लांट

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से जिले को बड़ी औद्योगिक उपलब्धि मिली है। देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Gas Authority of India Limited (GAIL) ने राजनांदगांव में ₹10,500 करोड़ के निवेश से यूरिया निर्माण संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इसे जिले के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी सौगात माना जा रहा है।

यह प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जहां विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने कुल ₹13,690 करोड़ के निवेश प्रस्ताव रखे। कार्यक्रम में विष्णुदेव साय की मौजूदगी में GAIL का यह प्रस्ताव सबसे बड़ा निवेश रहा। योजना के तहत गैस पाइपलाइन आधारित उर्वरक (यूरिया) संयंत्र लगाया जाएगा, जिससे करीब 3,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

हर साल 1.27 मिलियन टन यूरिया उत्पादन

प्रस्तावित प्लांट से सालाना लगभग 1.27 मिलियन टन यूरिया का उत्पादन होगा। इससे न सिर्फ कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त होगी।

विकास कार्यों को भी मिली मंजूरी

इसी क्रम में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना 2025–26 के तहत ₹87.58 लाख की लागत से 17 विकास कार्यों को भी स्वीकृति दी गई है। इनमें सामुदायिक भवन, व्यावसायिक परिसर, रंगमंच, सीसी रोड, मुक्तिधाम शेड और प्रतीक्षालय जैसे जनहित से जुड़े कार्य शामिल हैं, जिनका सीधा लाभ स्थानीय नागरिकों को मिलेगा।

डॉ. रमन सिंह ने जताया आभार

डॉ. रमन सिंह ने इस ऐतिहासिक निवेश और विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला राजनांदगांव के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगा और जिले को विकास के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts