खेल

33 गेंदों में शतक: ईशान किशन का तूफान, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा

झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। कर्नाटक के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किशन ने महज 33 गेंदों में शतक जड़ दिया।

इस धमाकेदार पारी के साथ किशन विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक अब भी बिहार के साकिबुल गनी (32 गेंद) के नाम है, लेकिन किशन ने बिहार के ही ओपनर वैभव सूर्यवंशी का 36 गेंदों में बनाया गया रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।

मिडिल ऑर्डर में आकर मचाया धमाल

इस पारी की खास बात यह रही कि किशन ओपनिंग नहीं, बल्कि नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 39 गेंदों पर 7 चौके और 14 छक्के की मदद से 125 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 320 से ऊपर रहा, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

झारखंड का विशाल स्कोर

ग्रुप ए के इस मुकाबले में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। झारखंड ने किशन (125), कुमार कुशाग्र (63) और विराट सिंह (88) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

शानदार फॉर्म में किशन

ईशान किशन की यह फॉर्म नई नहीं है। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक लगाया था और वह टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बने थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts