मनोरंजन

फीस और लुक को लेकर मतभेद! Akshay Khanna ने Drishyam 3 से बनाई दूरी?

इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की बड़ी सफलता का जश्न मना रहे अक्षय खन्ना को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने फिल्म दृश्यम 3 से खुद को अलग कर लिया है। इसकी वजह उनकी बढ़ी हुई फीस की मांग और ऑन-स्क्रीन लुक में बदलाव बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि धुरंधर की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कामयाबी के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस में बड़ा इजाफा चाहा। इसके साथ ही उन्होंने दृश्यम 3 के लिए अपने किरदार के लुक में भी अहम बदलाव की मांग रखी, जिस पर निर्माताओं से उनकी सहमति नहीं बन पाई। इसी के चलते क्रिएटिव और फाइनेंशियल मतभेद सामने आए।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि मामला अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अभिनेता और मेकर्स के बीच बातचीत जारी है और उनके प्रोजेक्ट छोड़ने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में यह तय नहीं है कि अक्षय खन्ना फिल्म में लौटेंगे या उनकी जगह किसी और कलाकार को कास्ट किया जाएगा।

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस जलवा

धुरंधर अक्षय खन्ना के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आए हैं। रिलीज के 17 दिनों में ही इस फिल्म ने भारत में 555 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 847 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।

‘धुरंधर 2’ की तैयारी

फिल्म के अंत में इसके सीक्वल का भी संकेत दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार धुरंधर 2 को 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts