खेल

स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने पर शादी टली, पलाश भी स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती—सोशल मीडिया से हटाए गए सभी वीडियो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी एक बार फिर सुर्खियों में है। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली इस शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं—हल्दी, मेहंदी से लेकर सगाई के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे। टीम इंडिया की खिलाड़ी भी समारोह में शामिल होने पहुंच चुकी थीं।

लेकिन रविवार शाम स्थिति अचानक बदल गई। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पिता की अनुपस्थिति में स्मृति ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया। इसी बीच खबर आई कि तनाव के चलते पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं थी और रात में ही डिस्चार्ज कर दिया गया। उनकी मां ने बताया कि पलाश मानसिक तनाव में थे और वे स्मृति के पिता से बेहद जुड़े हुए हैं।

स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई के वीडियो और शादी से जुड़े सभी फोटोज हटा दिए हैं। अभी तक इस हटाए जाने को लेकर परिवार या खुद स्मृति की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे कयास और गहराते जा रहे हैं।

इधर, डॉक्टरों के मुताबिक स्मृति के पिता की हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वहीं पलाश की मां का कहना है कि यह सिर्फ तनाव का असर था और जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा। दोनों परिवारों का भरोसा है कि परिस्थितियाँ ठीक होते ही शादी फिर उसी खुशी से की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts