देश

मेलबर्न में दिलजीत दोसांझ के शो पर खतरा! SFJ की धमकी के बाद हाई अलर्ट, बढ़ी सुरक्षा

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. भारत में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ कॉन्सर्ट के बाद एब वह ‘ऑरा 2025 टूर’ पर हैं. लेकिन सिडनी कॉन्सर्ट के बाद मेलबर्न में नजर आएंगे, लेकिन मेलबर्न पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने कॉन्सर्ट को लेकर चिंता जताई है. ये कॉन्सर्ट 1 नवंबर (शनिवार) को होने वाला है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) इस हाई-प्रोफाइल आयोजन को निशाना बनाने की योजना बना रहा है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ नामक प्रतिबंधित संगठन इस हाई-प्रोफाइल शो को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है. SFJ का मकसद इस कॉन्सर्ट को बाधित कर वैश्विक सिख डायस्पोरा में अपनी प्रासंगिकता बढ़ाना और 1984 दंगों की बरसी से जुड़े एंटी-इंडिया सेंटिमेंट को हाइलाइट करने के उद्देश्य से है.
अमेरिका-कनाडा स्थित सर्वरों का हो रहा इस्तेमाल
रिपोर्ट्स बताती हैं कि SFJ लगातार #BoycottDiljit और #PanthicJustice जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवा रहा है, जिसमें कोऑर्डिनेटेड बॉट एक्टिविटी और डायस्पोरा इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल कर 1984 दंगों से जुड़ी इमोशनल इमेजेस को बढ़ावा दिया जा रहा है. जांच में सामने आया है कि SFJ अपने डिजिटल कैंपेन के लिए अमेरिका और कनाडा स्थित सर्वरों का इस्तेमाल कर रहा है, ताकि पहचान छिपाई जा सके.

ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस मेलबर्न और सिडनी में 12-15 व्यक्तियों की एक्टिविटी पर नजर रख रही है, जो इन प्लॉट्स से जुड़े हैं. अधिकारियों का कहना है कि लोन-एक्टर अटैक या साइबर डिसरप्शन जैसी कोशिशों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. उनका मकसद दिलजीत दोसांझ की तटस्थ और प्रो-इंडिया छवि को नुकसान पहुंचाना है.
SFJ नेता ने दी थी ‘शटडाउन रैली’ की धमकी

SFJ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर दिलजीत दोसांझ के शो के खिलाफ ‘शटडाउन रैली’ की धमकी दी थी. इसी मैसेज के बाद मेलबर्न में सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे का स्तर बढ़ा दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को लेकर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों के बीच अनौपचारिक स्तर पर समन्वय चल रहा है. दोनों देश मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के माहौल में संपन्न हो.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts