शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. सीमेंट सेक्टर की मशहूर कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बड़ा सरप्राइज दिया है. श्री सीमेंट कंपनी ने हाल ही में 2025-26 के फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए और साथ में एक बंपर डिविडेंड का ऐलान भी किया.
कंपनी ने जानकारी दी है कि शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 80 रुपये यानी 800 प्रतिशत का डिविडेंड मिलेगा. ये कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. यानी अगर आपके पास श्री सीमेंट के 100 शेयर हैं, तो आपके खाते में 8000 रुपये का मुनाफा आएगा. लेकिन इसके लिए आपको 3 नवंबर 2025 तक कंपनी के शेयर अपने पास रखने होंगे, क्योंकि ये रिकॉर्ड डेट है.
कब मिलेगा डिविडेंड?
डिविडेंड का पैसा 14 नवंबर से शेयरधारकों के खातों में पहुंचना शुरू होगा. अगर आप ये मौका पकड़ना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर तक शेयर खरीद लें. कंपनी ने इस बार कमाल के नतीजे दिखाए हैं. सितंबर 2025 की तिमाही में श्री सीमेंट का नेट प्रॉफिट चार गुना से ज्यादा बढ़ गया. पिछले साल इस तिमाही में कंपनी ने 76.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो इस बार बढ़कर 309.82 करोड़ रुपये हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी की सेल्स में इजाफा हुआ और लोग ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं.
शेयरधारकों को मालामाल करेगी ये सीमेंट कंपनी! हर स्टॉक पर 80 रुपये का इनाम, ये है रिकॉर्ड डेट
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




