खेल

कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स

एशिया कप समाप्त हो चुका है. हालांकि ट्रॉफी को लेकर अभी भी विवाद जारी है. उसके बाद टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती वेस्टइंडीज की है, 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर, गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि से अहम मुकाबला होगा, जिसकी पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे स्थान पर है. यहां जानिए कि भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट कब, कितने बजे और किस चैनल (IND vs WI Test Series Live Telecast) पर देख सकते हैं.

भारतीय मैदानों में भारत और वेस्टइंडीज अब तक 47 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इनमें टीम इंडिया 13 बार, जबकि कैरेबियाई टीम ने 14 बार बाजी मारी है. उनके 20 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे. यह भी एक गौर करने वाला तथ्य है कि वेस्टइंडीज साल 1994 के बाद भारत में खेलते हुए भारत को किसी टेस्ट मैच में नहीं हरा पाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts