रायपुर। राजातालाब स्थित पुजारी स्कूल के सामने बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान में प्लास्टर करते वक्त तीसरी मंजिल से गिरने से दो मजदूर नीचे आ गिरे। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि मकान मालिक चौड़ी से मजदूर लाया था और बिना किसी ठेकेदार के खुद काम करवा रहा था। काम का अनुभव न होने के कारण यह हादसा हुआ। मृतक मजदूर गिरने के बाद भी जीवित था, लेकिन समय पर उचित इलाज न मिलने से उसकी जान चली गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




