मन की बात - सेजबहार से बढ़ईपारा तक मोदी के संदेशों का हुआ सजीव श्रवण

Jul 27, 2025 - 14:40
 0
मन की बात - सेजबहार से बढ़ईपारा तक मोदी के संदेशों का हुआ सजीव श्रवण
यह समाचार सुनें
0:00

सेजबहार से बढ़ईपारा तक मोदी के संदेशों का हुआ सजीव श्रवण

- 124वें एपिसोड में पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण से लेकर चंद्रयान और खुदीराम बोस तक की गूंज

- भाजपाइयों ने पौधारोपण से दी देशभक्ति को नई ऊंचाई

रायपुर@ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को लेकर  ग्रामीण और शहरी इलाकों में भाजपा  के कार्यकर्ताओं और आमजन में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ और इसे सुनने के लिए ग्रामीण मंडल के ग्राम पंचायत भवन, सेजबहार में विधायक मोतीलाल साहू ,  प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष हरिओम साहू, सरपंच कोमल जांगड़े, उपसरपंच धर्मेंद्र यदु समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।   इधर, जवाहर नगर मंडल ने बढ़ईपारा में दुलार धर्मशाला के बाहर कार्यक्रम आयोजित किया, जहां लौह शिल्प कर्मकार मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पार्षद श्वेता विश्वकर्मा, अवतार सिंह बागल और सैकड़ों नगरवासी शामिल हुए।

पीएम मोदी के 124वें ‘मन की बात’ में क्या खास?

प्रधानमंत्री ने इस एपिसोड में देश के गौरव शुभांशु शुक्ला की स्पेस में उपलब्धि की बात की और बताया कि इससे बच्चों में विज्ञान और स्पेस को लेकर उत्साह बढ़ा है। साथ ही 'ज्ञान भारतम मिशन' के तहत प्राचीन पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण और डिजिटल संग्रह बनाने की योजना भी साझा की। उन्होंने यूएनईएसको  द्वारा 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर घोषित किए जाने का जिक्र किया, जो इतिहास के अनमोल धरोहर हैं। पीएम मोदी ने टेक्सटाइल स्टार्टअप्स के बढ़ते स्वरूप और भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को भी सराहा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com