भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने थमाया कारण बताओ नोटिस, सोशल मीडिया बयानबाज़ी बनी वजह

Jul 26, 2025 - 19:57
Jul 26, 2025 - 19:58
 0
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने थमाया कारण बताओ नोटिस, सोशल मीडिया बयानबाज़ी बनी वजह
यह समाचार सुनें
0:00

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने थमाया कारण बताओ नोटिस, सोशल मीडिया बयानबाज़ी बनी वजह

 - मंत्री ओपी चौधरी पर लगातार कर रहे थे टिप्पणियाँ, 7 दिन में जवाब नहीं देने पर हो सकता है निष्कासन

 
रायपुर @ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत पर पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप लगे हैं। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया पर लगातार वरिष्ठ नेताओं, खासकर मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। पार्टी ने रवि भगत को 7 दिन के भीतर जवाब देने का अवसर दिया है, अन्यथा प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन को लेकर सख्ती दिखाते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भाजपा प्रदेश कार्यालय से 26 जुलाई 2025 को जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि रवि भगत की सोशल मीडिया पोस्टें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार की श्रेणी में आती हैं और इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है। बताया गया है कि वे बीते 6 दिनों से लगातार मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा ने यह नोटिस जारी किया है। इसमें उल्लेख है कि प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर यह अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है। रवि भगत को नोटिस का जवाब 7 दिन के भीतर लिखित रूप में देना होगा। यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं मिला तो पार्टी उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की कार्रवाई कर सकती है। इस नोटिस की जानकारी प्रदेश नेतृत्व के साथ रायगढ़ जिला संगठन को भी दी गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, रवि भगत की टिप्पणियों से कई नेता असहज महसूस कर रहे थे और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। भाजपा ने संकेत दे दिया है कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और कोई भी पदाधिकारी इससे ऊपर नहीं है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com