रायपुर ब्रेकिंग - सूदखोरी के सिंडिकेट पर बुलडोजर: तोमर बंधु फरार, अब करोड़ों की लूट का राज खुलेगा! 

Jul 27, 2025 - 10:13
Jul 27, 2025 - 14:35
 0
रायपुर ब्रेकिंग - सूदखोरी के सिंडिकेट पर बुलडोजर: तोमर बंधु फरार, अब करोड़ों की लूट का राज खुलेगा! 
यह समाचार सुनें
0:00

रायपुर ब्रेकिंग .....

तोमर बंधुओ के किले को ढहाने की आज होगी शुरुआत ......

निगम अमला भाठागांव स्थित तोमर बंधुओ के ऑफिस को करेगा जमींदोज ........

थोड़े देर में पहुंचेगा निगम अमला ........

बुलडोजर से ढहाया जाएगा तोमर बंधुओ का ऑफिस ........

बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया है ऑफिस ......

दो महीने से फरार है रोहित तोमर और  वीरेंद्र तोमर ........

कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है .......

दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयो पर रायपुर पुलिस ने रखा है इनाम .......

 
- हिस्ट्रीशीटर रोहित-वीरेंद्र तोमर पर कोर्ट की उद्घोषणा
- गृहमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने चेताया – रसूख नहीं, अब कानून चलेगा

 
रायपुर @ प्रदेश की राजधानी के भाठागांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम की टीम ने बुलडोजर लेकर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के सूदखोरी अड्डे को ध्वस्त कर दिया। फरार रोहित और वीरेंद्र तोमर पर ब्लैकमेलिंग और अवैध कर्ज वसूली के गंभीर आरोप हैं। पिछले दो महीने से पुलिस को चकमा दे रहे इन आरोपियों को कोर्ट ने फरार घोषित कर सार्वजनिक उद्घोषणा जारी की है। इस कार्रवाई को प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सख्त संदेश बताते हुए कहा कि चाहे कोई भी हो, कानून से बड़ा नहीं है।

रसूख का गढ़ गिरा, बुलडोजर से मचा धमाका

भाठागांव में बने उस आलीशान दफ्तर पर रविवार  सुबह नगर निगम का बुलडोजर चला, जहां से रोहित और वीरेंद्र तोमर सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग जैसे आपराधिक धंधों को अंजाम देते थे। इस दफ्तर को नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया था, और इसे अपराध की "कमाई" से खड़ा किया गया था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बुलडोजर चला, तो आसपास के लोग तालियां बजाते नजर आए। लोगों ने कहा कि सालों से इनका खौफ था – कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता था, लेकिन अब प्रशासन ने जो किया, उससे हिम्मत बढ़ी है।

फरार आरोपियों पर कोर्ट का शिकंजा

तोमर बंधु लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 18 जुलाई को उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित करते हुए सार्वजनिक उद्घोषणा जारी कर दी है। ये उद्घोषणा अब अखबारों, सार्वजनिक स्थलों और थानों में चस्पा की जा रही है। अगर तय समय में वे पेश नहीं होते, तो उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दो टूक संदेश

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा संदेश देते हुए कहा – "किसी भी अपराधी का राजनीतिक फोटो उसकी सुरक्षा नहीं है। जनता को सताने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा – "बुलडोजर तो चलेगा, चाहे कोई कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो।" उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी वे इस नीति के पक्ष में थे और अब सरकार में रहकर इसे अमल में लाने में कोई संकोच नहीं है।

पत्नी की गिरफ्तारी से खुल रहे राज

पुरानी बस्ती पुलिस ने हाल ही में रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को भी गिरफ्तार किया है। भावना एक कंपनी की संचालिका बताई जाती है और उस पर भी कर्ज के नाम पर भारी ब्याज वसूली और प्रॉपर्टी डीलिंग में धोखाधड़ी के आरोप हैं। पुलिस ने उसके पास से एक लग्जरी कार, महंगे मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

कर्ज की दलदल: 10 लाख लिया, 1.10 करोड़ चुकाया

पीड़ितों की मानें तो तोमर बंधु कर्ज देकर लोगों को सूदखोरी के जाल में फंसा देते थे। एक पीड़ित ने बताया कि उसने 10 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन सूद के नाम पर 1 करोड़ 10 लाख रुपए लौटाने पड़े। कई लोग डर के कारण शिकायत तक नहीं कर पाते थे।

पुलिस की सख्ती से बढ़ा जनता का भरोसा

लगातार हो रही कार्रवाई से आम जनता में भरोसा लौटा है। पहले लोग शिकायत करने से डरते थे, लेकिन अब पीड़ित सामने आकर एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। पुलिस की टीमों ने भी स्पष्ट किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com