कारगिल विजय दिवस शहीदों को दी श्रद्धांजलि - एनसीसी और आर्मी अफसरों ने छात्रों को पढ़ाया वीरता का पाठ

कारगिल विजय दिवस शहीदों को दी श्रद्धांजलि - एनसीसी और आर्मी अफसरों ने छात्रों को पढ़ाया वीरता का पाठ
भास्कर दूत रायपुर, 27 जुलाई 2025, कारगिल विजय दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक ओर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं दूसरी ओर आर्मी और एनसीसी के अधिकारियों ने वीर शहीदों की वीरगाधा सुनाकर देशभक्ति की अलख जगाई।
विकासखंड सिमगा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में कारगिल विजय दिवस पर हुए आयोजन में कार्यक्रम मे देशभक्ति गीत और कविताओं की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें कक्षा 7 वीं के सागर कुर्रे और 12वीं की आकांक्षा साहू के भाव भरे देशभक्ति गीतों ने सभी के आंखें नम कर दी। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी अफसर सुनील कुमार ने अपनी फौजी जीवन काल में बीते आतंकवादी घटनाओं को साझा कर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। शिक्षक टी.आर.साहू ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालते हुए यादों को ताजा कर दिया ।
इस दौरान विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व आर्मी अफसर ने नया जोश भरते हुए देश सेवा के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यालय से पढ़कर निकले शहिद मिथलेश साहू, शहिद टेकराम वर्मा और शहिद नवीन कुमार सोनी के बलिदानों को याद करते हुए उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य गणेश राम घीतकर,शिक्षक यूकेसाहू,सत्येंद्र कुमार चौबे, डी.एल. साहू, अजय वर्मा, चंदन, ललिता वर्मा, लीला साहू, दीपा, वर्षा जैन, पार्षद सचिन जैन, नरेश साहू और कार्यक्रम के संयोजक एनसीसी अफसर व पीटीआई शिक्षक वीरेंद्र पटेल समेत विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।