खेल

WPL 2026 का आज होगा रंगारंग आगाज, जानिए ओपनिंग सेरेमनी का समय, स्थान और लाइव टेलीकास्ट

महिला क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में शामिल विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का चौथा सीजन आज से भव्य अंदाज में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले शुक्रवार, 9 जनवरी को एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें क्रिकेट के साथ बॉलीवुड और म्यूजिक का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। इसी दिन डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।

कब और कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी?

WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी आज यानी शुक्रवार, 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच शाम 7:30 बजे (IST) शुरू होगा, जबकि ओपनिंग सेरेमनी इसके लगभग एक घंटे पहले, यानी शाम 6:30 बजे से शुरू होने की संभावना है।

भारत में दर्शक इस रंगारंग कार्यक्रम और मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

बॉलीवुड और म्यूजिक का तड़का

इस बार ओपनिंग सेरेमनी को खास बनाने के लिए BCCI ने कई बड़े सितारों को आमंत्रित किया है। मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह अपने हिट गानों से स्टेडियम का माहौल गरमाएंगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक खास डांस परफॉर्मेंस पेश करेंगी, जो महिला खिलाड़ियों के जज्बे और आत्मविश्वास को समर्पित होगा। इसके अलावा हरनाज संधू की मौजूदगी से समारोह की रौनक और बढ़ेगी।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

WPL 2026 में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं—मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स। इस सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। शुरुआती मैच नवी मुंबई में होंगे, जबकि लीग के अहम मुकाबले, प्लेऑफ और फाइनल वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा।

हर सीजन के साथ बढ़ता रोमांच

हर साल के साथ विमेंस प्रीमियर लीग का कद और लोकप्रियता दोनों बढ़ती जा रही है। नए कप्तान, इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ी और उभरते भारतीय टैलेंट इस सीजन को भी बेहद रोमांचक बनाने के लिए तैयार हैं। फैंस को एक बार फिर यादगार मुकाबलों की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts