क्रांइमछत्तीसगढ़

IPL से पहले रायपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 50 लाख नकद और डिजिटल डिवाइस जब्त

रायपुर। रियल मनी फैंटेसी गेम्स पर प्रतिबंध के बाद सक्रिय हुए संगठित सट्टा गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। IPL के नए सीजन से पहले राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क खड़ा करने पहुंचे फॉरेन रिटर्न सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गंज थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में मास्टरमाइंड समेत चार ऑनलाइन बुकी पकड़े गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पैनल आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाने के लिए स्थानीय युवकों की तलाश कर रहे थे और उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं। कुल मिलाकर लगभग 75 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम कोरी, रितेश गोविंदानी और अकरम समेत चार लोग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार “ऑल पावर” और “क्लासिक गेमिंग” एप के नाम पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। जांच में कई म्यूल अकाउंट्स का भी खुलासा हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रितेश गोविंदानी पिछले पांच सालों से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहा था। उसका नेटवर्क महाराष्ट्र के कल्याण, पुणे समेत अन्य शहरों तक फैला हुआ था और गिरोह की करीब 17 ब्रांच सक्रिय थीं। पुलिस अब रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ कर अन्य सटोरियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts