मध्यप्रदेश

झूठी एफआईआर का आरोप लगाकर युवक टावर पर चढ़ा, पुलिस के आश्वासन पर उतरा नीचे

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक युवक को समझाने का प्रयास किया।

मामला तेंदूखेड़ा क्षेत्र का है। बताया गया कि कुछ महिलाओं ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे नाराज होकर युवक ने आरोपों को झूठा बताते हुए टावर पर चढ़कर विरोध जताया। युवक का कहना था कि अगर वह दोषी है तो उसे जेल भेजा जाए, लेकिन यदि आरोप गलत हैं तो शिकायत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

युवक ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए टावर से नीचे उतरने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उसे समझाइश दी और मामले की सही जांच का भरोसा दिलाया। इसके बाद युवक नीचे उतर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts