नए साल के स्वागत को लेकर उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में जबरदस्त आस्था देखने को मिल रही है। बीते तीन दिनों से रोजाना दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर समिति का अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालु महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं लागू की हैं। इस दौरान VIP प्रोटोकॉल पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ताकि सभी भक्तों को समान रूप से दर्शन का अवसर मिल सके। 1 जनवरी को भस्म आरती के लिए चलित भस्म आरती दर्शन व्यवस्था की गई है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस विशेष आरती के दर्शन कर सकें।
भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए चारधाम मंदिर के पास पार्किंग और जूता स्टैंड की सुविधा बनाई गई है। श्रद्धालु यहीं से शक्तिपथ होते हुए मानसरोवर गेट से प्रवेश करेंगे और जिकजैक बैरिकेडिंग व्यवस्था के जरिए मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद भक्त टनल मार्ग से बाहर निकल सकेंगे।
मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं में व्यवस्थाओं को लेकर संतोष साफ नजर आया। कई भक्तों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भीड़ देखकर चिंता थी, लेकिन मौके पर व्यवस्था सुव्यवस्थित रही और कम समय में आसानी से दर्शन हो गए।
महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पहले से ही विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि हर भक्त को सुरक्षित और सुगम दर्शन मिल सके। उन्होंने कहा कि नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।




