छिंदवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर एक गिरोह ने दो युवकों से तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि शादी के आठवें दिन दोनों दुल्हनों ने अपने पतियों के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर फरार हो गईं।
कमलापुर पुलिस ने इस मामले में दो दुल्हनों के साथ-साथ शादी कराने वाले तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए सामान में 1.95 लाख रुपये नकद, एक पुरानी कार और एक मंगलसूत्र शामिल हैं। आरोपित छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं और उनसे अन्य संभावित वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मामला 16 दिसंबर को शुरू हुआ, जब शिकायतकर्ता रवि जाटवा और सतीश डोरिया ने अपने घरों में शादी कराने के बहाने पैसे लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपितों ने पहले शादी की रस्म पूरी करवाई और फिर 23 दिसंबर को दोनों दुल्हनों ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर घर से फरार हो गए।
कमलापुर थाना प्रभारी एसएस मीणा के अनुसार, यह गिरोह विशेष तौर पर उन लोगों को निशाना बनाता है जिनकी शादी किसी कारण से नहीं हो रही। गिरोह के सदस्य शादी के लिए पैसे मांगते हैं, झूठे नाम-पते इस्तेमाल कर शादी कराते हैं और फिर घर से फरार हो जाते हैं। पुलिस अब अन्य वारदातों की जांच भी कर रही है।




