लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने स्मॉग और बेहद खराब दृश्यता के कारण रद्द करना पड़ा। मैच से पहले टॉस तक नहीं हो सका, क्योंकि मैदान पर खिलाड़ियों के लिए खेलना सुरक्षित नहीं माना गया।
इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने BCCI की आलोचना करते हुए शेड्यूलिंग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यदि यह मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में होता, तो साफ हवा और बेहतर विज़िबिलिटी के कारण ऐसी नौबत नहीं आती।
सोशल मीडिया पर थरूर की प्रतिक्रिया
थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि लखनऊ सहित उत्तर भारत के कई शहरों में फैले स्मॉग और 400 से अधिक AQI के चलते मुकाबला संभव नहीं हो सका। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि तिरुवनंतपुरम में इस समय AQI काफी बेहतर है, जहां मैच कराया जा सकता था।
एकाना स्टेडियम में हालात बिगड़े
यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। शाम 6:30 बजे टॉस निर्धारित था, लेकिन स्मॉग के कारण इसे कई बार टालना पड़ा। अंततः खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द कर दिया गया।
खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता
खराब हवा और कम दृश्यता के बीच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कुछ देर वॉर्म-अप के लिए मैदान में आए, लेकिन हालात न सुधरने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फेस मास्क पहने देखा गया, जिसने स्थिति की गंभीरता को उजागर किया।
दर्शकों की नाराजगी और शेड्यूल पर सवाल
मैच रद्द होने से स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी पर इंतजार कर रहे फैंस निराश दिखे। कई लोगों ने सर्दियों में उत्तर भारत में मैच रखने के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि BCCI को मौसम व पर्यावरणीय हालात को ध्यान में रखकर शेड्यूल बनाना चाहिए था।
लखनऊ का मौसम और सीरीज की स्थिति
दिसंबर की शुरुआत से ही लखनऊ में ठंड बढ़ने के साथ कोहरा और स्मॉग आम हो गया है, जिससे खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत फिलहाल 2–1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना तय है।





