मेक्सिको सिटी। सेंट्रल मेक्सिको में एक प्राइवेट जेट आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह घटना मेक्सिको सिटी से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम, टोलुका एयरपोर्ट से लगभग 5 किमी दूर सैन माटेओ एटेंको के एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई।
मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के अनुसार, विमान प्रशांत तट के अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका आ रहा था। जेट में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर रजिस्टर्ड थे। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक 7 शव बरामद किए गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट जेट ने आपात स्थिति में एक फुटबॉल मैदान पर उतरने का प्रयास किया, लेकिन नियंत्रण बिगड़ने से वह पास की एक फैक्ट्री की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय मेयर एना मुनिज ने बताया कि आग और विस्फोट के खतरे को देखते हुए एहतियातन आसपास के करीब 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
पायलट ने भेजा था इमरजेंसी मैसेज
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना 650 साइटेशन III था, जिसे सर्विसेज एयरोस एस्ट्रेला ऑपरेट कर रही थी। टकराने से कुछ क्षण पहले पायलट ने कंट्रोल टॉवर को आपात संदेश भेजा था कि विमान नीचे गिर रहा है। इसके तुरंत बाद तेज धमाका हुआ और आसमान में काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया।
हादसे के बाद मेक्सिको सिटी और टोलुका की इमरजेंसी सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि दमकल कर्मियों को उसे बुझाने में दो घंटे से अधिक समय लगा। आसपास गैस और ईंधन टैंक होने के कारण चार ब्लॉक खाली कराए गए और दो दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिस वर्कशॉप से विमान टकराया, वह उस समय खाली थी, नहीं तो जान-माल का नुकसान और बढ़ सकता था।





