देश

बंगाल में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58.20 लाख नाम हटे; दावा–आपत्ति की प्रक्रिया शुरू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2026 की विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत तैयार की गई मसौदा मतदाता सूची जारी कर दी है। इस प्रक्रिया में राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 58.20 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। हटाए गए नामों की सटीक संख्या 58,20,898 बताई गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, यह कटौती मृत्यु, स्थानांतरण, डुप्लीकेट प्रविष्टि, लापता होने और अन्य प्रशासनिक कारणों के आधार पर की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम मसौदा सूची में नहीं हैं, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

दावा–आपत्ति की समय-सीमा
ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 के प्रकाशन के बाद 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इन पर सुनवाई 7 फरवरी तक होगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

SIR लिस्ट में नाम कैसे जांचें
मतदाता eci.gov.in, ceowestbengal.wb.gov.in/SIR या voters.eci.gov.in पर नाम या EPIC नंबर डालकर अपना विवरण देख सकते हैं। ECI-NET मोबाइल ऐप से भी सत्यापन संभव है। ऑनलाइन सुविधा न मिलने पर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) से संपर्क किया जा सकता है।

नाम न होने पर क्या करें
जिनका नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है, वे प्रपत्र-6 और अनुलग्नक-IV के साथ आवेदन BLO के पास जमा कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन (voters.eci.gov.in या E-NET ऐप) या ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों को सुनवाई में उपस्थित होकर नागरिकता और मतदाता पात्रता से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

आवश्यक दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार/जाति प्रमाण पत्र, सरकारी कर्मचारी या पेंशन पहचान पत्र, परिवार रजिस्टर, भूमि/मकान आवंटन पत्र, या 1987 से पहले जारी बैंक/डाकघर/LIC जैसे वैध दस्तावेज मान्य होंगे।

कटे नामों का कारणवार विवरण

मृत्यु: 24,16,852
स्थानांतरण: 19,88,076
लापता: 12,20,038
डुप्लीकेसी: 1,38,328
अन्य: 57,604
कुल: 58,20,898

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी स्थिति जांचें और आवश्यकता होने पर दावा–आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि अंतिम सूची में उनका नाम सुनिश्चित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts