. अगर आप शेयर बाजार में कैश सेगमेंट में ट्रेड करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी आने वाली है. शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी (SEBI) अब कैश ट्रेड्स पर लगने वाले मार्जिन को घटाने की तैयारी में है यानी अब कम पूंजी में भी ज्यादा शेयर खरीदे-बेचे जा सकेंगे. रोजाना होने वाला आपका ट्रेडिंग खर्च हल्का हो जाएगा और बाजार में भागीदारी बढ़ सकती है. रेगुलेटर की इस संभावित राहत से न सिर्फ छोटे निवेशकों की जेब बचेगी, बल्कि कैश मार्केट को भी नई रफ्तार मिल सकती है.
मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी कैश सेगमेंट में लगने वाले मार्जिन को कम करने पर विचार कर रहा है. सेबी की एक अहम कमेटी ने हाल ही में क्लीयरिंग कॉरपोरेशंस, ब्रोकर और दूसरे मार्केट पार्टिसिपेंट्स के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है. हालांकि अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन यह बातचीत अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है
कम पैसे में ज्यादा शेयर खरीद पाएंगे निवेशक, नहीं रखना पड़ेगा ज्यादा मार्जिन, लॉन्ग टर्म होल्ड करना भी आसान
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




