दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण अब खेल कार्यक्रमों को भी प्रभावित करने लगा है। राजधानी में एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों को दिल्ली से हटाकर मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है।
क्यों बदला वेन्यू?
दिल्ली–एनसीआर का AQI पिछले कई दिनों से 350–400 के बीच बना हुआ है। इस स्तर की हवा में लंबे समय तक खेलना खिलाड़ियों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। इसी वजह से BCCI ने अगले हफ्ते शुरू होने वाले नॉकआउट मुकाबलों को तुरंत प्रभाव से मुंबई स्थानांतरित कर दिया।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच मैच आयोजित कराने के लिए तैयारियां शुरू करने को कहा है। मुंबई में फिलहाल मौसम साफ है और हवा की गुणवत्ता भी बेहतर है।
शेड्यूल में बदलाव
ग्रुप स्टेज का आखिरी राउंड 21 नवंबर को खत्म होगा, जिसके बाद नॉकआउट का नया टाइमटेबल जारी किया जाएगा। हालांकि वेन्यू बदलने का फैसला पहले ही पक्का कर दिया गया है।
इस सीजन में दूसरी बार दिल्ली से मैच हटाया गया
यह पहला मौका नहीं है जब प्रदूषण के कारण दिल्ली से मैच शिफ्ट हुआ हो। इससे पहले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का ओपनिंग मैच भी नवंबर में प्रदूषण बढ़ने की आशंका के चलते दिल्ली से कोलकाता भेजा गया था।
खिलाड़ियों की सेहत सर्वोपरि
लगातार खतरनाक होती हवा खिलाड़ियों की फिजिकल फिटनेस और प्रदर्शन दोनों पर असर डाल सकती है। इसी जोखिम को देखते हुए बोर्ड ने यह एहतियाती कदम उठाया है।





