दुर्ग। प्रदेश में ‘बिजली बिल हाफ योजना’ को समाप्त कर बिजली दरों में की गई भारी बढ़ोतरी के खिलाफ जिला कांग्रेस, दुर्ग शहर द्वारा 25 सितम्बर को बिजली कार्यालय में तालाबंदी आंदोलन आयोजित किया जाना था। यह आंदोलन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में प्रस्तावित था।
हालांकि प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश और आगामी दिनों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी को देखते हुए कांग्रेस ने फिलहाल इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही नवरात्रि और आगामी त्योहारी पर्वों के चलते जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंदोलन की नई तारीख आगे तय करने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा—
प्रदेश सरकार द्वारा ‘बिजली बिल हाफ योजना’ को समाप्त कर बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ आज 25 सितम्बर को जिला कांग्रेस, दुर्ग शहर द्वारा बिजली कार्यालय में तालाबंदी आंदोलन आयोजित किया जाना था। किन्तु विगत कई दिनों से प्रदेशभर में लगातार भारी वर्षा हो रही है और आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने इसी तरह के हालात रहने की संभावना जताई है।
साथ ही नवरात्रि और आगामी त्योहारी पर्वों को देखते हुए आम जनता की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया गया है।
लेकिन मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि यह लड़ाई यहीं समाप्त नहीं होगी। दशहरे के बाद कांग्रेस एक विशाल, व्यापक और निर्णायक प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद करेगी।बढ़ी हुई बिजली दरों ने आम नागरिकों, व्यापारियों और किसानों पर असहनीय बोझ डाल दिया है। कांग्रेस हर कीमत पर जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी।”
कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन की अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी, और यह प्रदर्शन पहले से भी अधिक बड़े पैमाने पर होगा।




