डीएमएफ के पइसा ल दे दो सरकार - अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
डीएमएफ के पइसा ल दे दो सरकार - अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
डीएमएफ के पइसा ल दे दो सरकार...
- अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
- सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर क्षेत्रवासियों का दर्शाया दर्द
भास्कर दूत रायपुर 25 जुलाई 2025, डीएमएफ के पइसा ल दे दो सरकार, एकर बदला में उजड़ गे हमर गांव गली खेत खार ...
सोशल मीडिया अकाउंट से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के पोस्ट ने भाजपा सरकार के मंत्रियों के कार्यकलापों पर सवाल खड़ा कर दिया है। एक ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सरकार में अंदरूनी खींचतान की चर्चा है। इसकी बानगी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान भी भाजपा के कई नेताओं द्वारा अपने ही मंत्रियों के कार्यों पर सवाल उठाए जाने पर देखने को मिली। और अब भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट कर एक बार फिर से सरकार के मंत्रियों के कार्यकलापों को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विडियो डाली है जिसमें उन्होंने एक गीत के माध्यम से जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) और सीएसआर फंड को लेकर वित्त मंत्री पर सीधे सवाल उठाए हैं। क्षेत्र में विकास के कार्यों की अनदेखी पर उन्होंने गीत गाकर डीएमएफ फंड का पैसा वापस पाने विनती भी की है। भाजयुमो नेता के इस व्यंग्यात्मक पोस्ट को लेकर एक तरफ जहां चारों तरफ चर्चा है। वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने की तैयारी में है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मौजूदा सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं रवि भगत से बात करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
क्षेत्रवासियों की पीड़ा- भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने व्यंग्यात्मक छत्तीसगढ़ी गीत में रायगढ़ जिले के तमनार और घरघोड़ा आदिवासी इलाके में डीएमएफ फंड के खर्च और क्षेत्र के लोगों की अनदेखी की ओर इशारा किया है। जिसमें बताया है कि विकास करने के लिए हमारा गांव खेत सब उजड़ गया, कंपनी और लोग आगे बढ़ गए , बस मेरा गांव और घर पिछड़ गया है। रवि भगत की नाराजगी आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा से है।