खेल

भारत में मैच नहीं खेले तो टी-20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश को हो सकता है भारी नुकसान

टी-20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। विवाद की जड़ यह है कि बांग्लादेश ने अपने कुछ मैच भारत में खेलने से इनकार किया है। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस रुख पर सख्त संदेश दिया है—भारत में मैच नहीं खेलने पर बांग्लादेश को अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

ICC ने BCB की मांग नहीं मानी

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने अपने टी-20 विश्व कप 2026 के मैच भारत से बाहर, श्रीलंका में कराने की अपील की थी। एक वर्चुअल बैठक में ICC ने स्पष्ट किया कि यदि बांग्लादेश टीम भारत नहीं आती और तय मैच नहीं खेलती है, तो उसे पॉइंट्स फॉरफिट करना पड़ सकता है।
हालांकि, BCB का कहना है कि ICC की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं दी गई है और इस मुद्दे पर अब तक औपचारिक बयान भी सामने नहीं आया है।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

यह विवाद तब तेज हुआ जब बांग्लादेश में कुछ सांप्रदायिक घटनाओं के बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के IPL में खेलने को लेकर विरोध देखा गया। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। भले ही BCCI ने इसे सीधे तौर पर द्विपक्षीय हालात से नहीं जोड़ा, लेकिन संकेत मिला कि फैसला व्यापक घटनाक्रमों से प्रभावित था।

ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में तय

ICC के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, ग्रुप-सी में शामिल बांग्लादेश को अपने शुरुआती तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलने हैं—

7 फरवरी: वेस्टइंडीज के खिलाफ
9 फरवरी: इटली के खिलाफ
14 फरवरी: इंग्लैंड के खिलाफ

इसके बाद 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित है।

पॉइंट्स फॉरफिट का मतलब क्या है?

अगर कोई टीम मैच खेलने से मना करती है, तो उसे उस मैच के लिए कोई अंक नहीं मिलता और विपक्षी टीम को पूरे अंक दे दिए जाते हैं। टी-20 विश्व कप में जीत पर 2 अंक, हार पर 0 अंक और बेनतीजा मैच पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलते हैं। ऐसे में अगर बांग्लादेश अपने मैच नहीं खेलता, तो उसका ग्रुप स्टेज से बाहर होना तय माना जा रहा है।

टी-20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश ने विश्व कप के लिए संतुलित टीम चुनी है, जिसमें तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान पर खास जिम्मेदारी होगी।
टीम: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन और शोरफुल इस्लाम।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts