केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया सोमवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए। यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में उस समय हुई, जब वे कार के सनरूफ से बाहर निकलकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। अचानक ब्रेक लगने से उन्हें सीने में झटका लगा और दर्द महसूस हुआ।
दर्द बढ़ने पर उन्हें एहतियातन शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और एक्स-रे सहित जरूरी जांच की। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, उन्हें मांसपेशियों में चोट (मस्कुलर इंजरी) आई है। करीब 40 मिनट तक निगरानी में रखने के बाद हालत स्थिर पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने दवाइयां दीं और कुछ समय तक बेल्ट पहनने की सलाह दी है, साथ ही अगले दिन दोबारा स्वास्थ्य परीक्षण की बात कही गई है।
बताया गया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया शिवपुरी में एक युवा सम्मेलन में शामिल होने आए थे। यात्रा के दौरान वे कॉलेज मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने भी गए थे। हादसे के बाद दर्द बढ़ने पर उन्हें कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए और तुरंत इलाज की व्यवस्था कराई गई।




