खेल

बांग्लादेश ने IPL टेलीकास्ट पर लगाई रोक, मुस्तफिजुर विवाद से बढ़ा तनाव

भारत–बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी मैचों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में लिया गया यह कदम क्रिकेट जगत में हलचल मचा रहा है।

यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बाद आया है। BCCI ने IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया था। बिना स्पष्ट कारण बताए गए इस फैसले को बांग्लादेश में खेल से इतर, राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा मुद्दा माना गया।

बांग्लादेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि BCCI के इस निर्णय से देश की जनता आहत है। ऐसे हालात में अगले आदेश तक IPL के सभी मैचों और कार्यक्रमों के टेलीकास्ट पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।

मामला यहीं नहीं थमा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है। BCB का कहना है कि मौजूदा माहौल में खिलाड़ियों की सुरक्षा और निष्पक्षता को लेकर भरोसा नहीं रहा।

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश ने यह भी संकेत दिया है कि फरवरी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह अपनी टीम भारत नहीं भेज सकता। यदि यह रुख बरकरार रहता है, तो बांग्लादेश और भारत के क्रिकेट संबंधों में बड़ी दरार पड़ना तय माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts