दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति और सिनेमा जगत के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाएं साझा की हैं। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र के अचानक चले जाने को उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सदमा बताया।
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पूरा परिवार साथ था। उन्हें उम्मीद थी कि पहले की तरह इस बार भी वे स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उनसे सामान्य बातचीत कर रहे थे और उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दी थीं। 8 दिसंबर को आने वाले 90वें जन्मदिन को लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया। हेमा ने कहा कि अपने प्रिय को आंखों के सामने कमजोर होते देखना बेहद दर्दनाक अनुभव था।
धर्मेंद्र के निधन के बाद दो अलग-अलग प्रार्थना सभाओं को लेकर भी काफी चर्चा हुई। इस पर सफाई देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि यह परिवार का निजी फैसला था। एक प्रार्थना सभा मुंबई में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी देओल तथा बॉबी देओल द्वारा रखी गई, जबकि दूसरी दिल्ली में हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ आयोजित की।
हेमा मालिनी ने बताया कि दिल्ली में प्रार्थना सभा इसलिए रखी गई क्योंकि राजनीति से जुड़े उनके कई करीबी मित्र वहां मौजूद थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार के सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया था और इसका उद्देश्य धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देना था, न कि किसी तरह का मतभेद दिखाना।





