खेल

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में दीप्ति ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

इस उपलब्धि के साथ दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया। दीप्ति शर्मा अब 133 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 152 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं, जो महिला क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है।

152वां विकेट बना यादगार

पांचवें टी20 मैच में दीप्ति ने भले ही सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन वही विकेट इतिहास रचने के लिए काफी साबित हुआ। उन्होंने श्रीलंका की निलाक्षिका सिल्वा को आउट कर अपना 152वां टी20I विकेट हासिल किया। इस मैच में दीप्ति ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट झटका।

150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय

इससे पहले, सीरीज के तीसरे टी20 मैच में दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। ओवरऑल महिला क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाली वह दूसरी गेंदबाज हैं। दीप्ति ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए साल का समापन ऐतिहासिक अंदाज में किया।

भारत का 5-0 से क्लीन स्वीप

मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने पांचवां टी20 मुकाबला 15 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी।

यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने घरेलू मैदान पर किसी टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरी बार 5-0 से सीरीज जीतने का कारनामा किया—इससे पहले वेस्टइंडीज (2019) और बांग्लादेश (2024) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts