|
नितेश मार्क, रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओम सोनी एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल असरानी ने माता तपेश्वरी की पावन धरा समलूर पहुंचकर ग्रामीणों से स्नेहभेंट कर व्यापक जनसंवाद किया। आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा युवा साथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
जनसंवाद के दौरान ओम सोनी एवं राहुल असरानी ने पार्टी की विचारधारा, संगठन की वर्तमान गतिविधियों तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में पिछड़ा वर्ग समाज और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा करते हुए समाज के हर वर्ग से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।
ग्रामीणों एवं युवाओं ने भी खुलकर अपने विचार और सुझाव रखे तथा संगठनात्मक कार्यों में पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ जुड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री विशाल जैन ने भी ग्रामीणों और युवा साथियों को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी की जनहितकारी योजनाओं, संगठनात्मक गतिविधियों और निरंतर जनसेवा के महत्व पर जोर दिया।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज और युवा शक्ति ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है, जिनकी सक्रिय भागीदारी से पार्टी नए आयाम स्थापित करेगी। कार्यक्रम सौहार्द, सहभागिता और संगठनात्मक मजबूती के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।




