जयपुर। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के युवा खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी कैच पकड़ने के प्रयास में गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया और जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैच लेने के दौरान लगी गंभीर चोट
मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था। जानकारी के अनुसार, फील्डिंग के दौरान अंगक्रिश ने कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई, इसी दौरान उनकी गर्दन में गंभीर चोट आ गई। चोट के बाद वह गर्दन तक नहीं हिला पा रहे थे। स्थिति को देखते हुए मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बल्लेबाजी में नहीं चला बल्ला
इस मुकाबले में अंगक्रिश रघुवंशी ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वह 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सके। मुंबई की ओर से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा भी इस मैच में खाता नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मुशीर खान और सरफराज खान ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर पारी को संभाला। अंत में हार्दिक तोमर (93) और शम्स मुलानी (48) की मदद से मुंबई ने 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया।
उत्तराखंड की कोशिश नाकाम
उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी ने 96 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जगदीशा सुचित ने 51 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
चोट पर नजर, आधिकारिक अपडेट का इंतजार
अंगक्रिश रघुवंशी की चोट को लेकर फिलहाल स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि उनकी चोट की सही स्थिति आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।





