छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित होने जा रही दिव्य श्री हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आयोजकों ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया है।
यह आध्यात्मिक आयोजन जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड भिलाई में 25 से 29 दिसंबर 2025 तक होगा। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजन प्रमुख एवं छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत महिला कमांडो, महिला सेवक और NCC कैडेट्स की तैनाती की जा रही है, जिससे विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
कार्यक्रम से पहले प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात, भीड़ नियंत्रण और आपात सेवाओं पर चर्चा की गई है। वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश, बैठने और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
कथास्थल पर डोमशेड, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी, निःशुल्क भोजन, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दिव्य श्री हनुमंत कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।





