व्यापार

टाटा सिएरा की रिकॉर्डतोड़ वापसी, 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा बुकिंग

टाटा मोटर्स की आइकॉनिक SUV टाटा सिएरा ने लॉन्च के साथ ही बाजार में जबरदस्त हलचल मचा दी है। कंपनी के मुताबिक, बुकिंग खुलने के महज 24 घंटे के भीतर सिएरा को 70,000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं। औसतन हर घंटे करीब 3,000 ग्राहकों ने इस SUV को बुक किया।

कंपनी ने बताया कि लगभग 1.35 लाख संभावित ग्राहक अपनी पसंद के वेरिएंट और कॉन्फिगरेशन चुन चुके हैं और बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में हैं। टाटा मोटर्स का कहना है कि इस जबरदस्त मांग की वजह सिएरा का क्लासिक डिजाइन, जो पुराने दौर की याद दिलाता है, साथ ही इसमें दिए गए आधुनिक फीचर्स और कई इंजन विकल्प हैं।

कब से शुरू होगी डिलीवरी

टाटा सिएरा को 25 नवंबर को नए जमाने के डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ दोबारा पेश किया गया था। शुरुआत में एक वेरिएंट की कीमत घोषित की गई, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी वेरिएंट्स के दाम सामने आए। 14 दिसंबर को टॉप वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया गया, जबकि 16 दिसंबर से बुकिंग शुरू हुई। कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से मिलना शुरू हो जाएगी।

इंजन विकल्प और कीमत

नई टाटा सिएरा तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है—

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
1.5-लीटर डीजल

SUV कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है: स्मार्ट प्लस, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस। इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, सिएरा की यह धमाकेदार शुरुआत साफ संकेत देती है कि भारतीय बाजार में क्लासिक SUV का क्रेज अब भी बरकरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts