बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर जिले में 34 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर कुल 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि ये नक्सली सरकार की पूना मारगेम योजना और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली IED ब्लास्ट, फायरिंग और आगजनी जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं। सीआरपीएफ डीआईजी बीएस नेगी, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सभी ने सरेंडर किया।
बीजापुर एसपी ने बताया कि वर्ष 2024 से अब तक 824 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 1079 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 220 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
सरेंडर करने वाले सभी 34 नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये की नगद सहायता दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।





