मनोरंजन

‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज: सनी देओल की दमदार आवाज में दुश्मनों को चेतावनी

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म की पहली झलक साझा की है, जिसे देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

करीब 2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत फाइटर जेट्स, गोलियों की गूंज और युद्ध के माहौल से होती है। इसके बाद सनी देओल की भारी-भरकम आवाज सुनाई देती है, जिसमें वे दुश्मनों को ललकारते नजर आते हैं। उनका संवाद—“तुम आसमान से आओ, जमीन से या समंदर से, जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, वहां तुम्हें एक हिंदुस्तानी फौजी मिलेगा”—टीजर को और भी दमदार बना देता है।

टीजर में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की झलक भी दिखाई गई है, जो फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। देशभक्ति से भरा यह टीजर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है।

गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts