बिलासपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना ग्राम नगोई की है, जहां शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी ने सोते हुए लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले के बाद हाथी जंगल की ओर चलता हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वह पेड़ों के पीछे छिपा नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने दल से बिछड़कर सीपत के जंगलों से होते हुए नगोई पहुंचा। उसके पैरों के निशान गांव के खेतों में भी मिले हैं।
ग्राम नगोई में पहली बार किसी जंगली हाथी के पहुंचने की घटना सामने आई है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।





