खैरागढ़। साहू समाज केसीजी जिले के त्रिवार्षिक आम चुनाव का अंतिम परिणाम बुधवार शाम घोषित हुआ, जिसमें टीलेश्वर साहू ने अध्यक्ष पद पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. बिशेसर साहू को 172 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। कुल 754 में से 686 मतदाताओं ने मतदान किया। टीलेश्वर साहू को 426, जबकि बिशेसर साहू को 254 वोट मिले। 6 मत निरस्त हुए।
गांव-गांव में चले जोरदार चुनाव प्रचार और भारी मतदान के बीच आए इस नतीजे ने साफ संदेश दिया कि मतदाताओं ने इस बार अनुभव, सादगी और निरंतरता पर भरोसा जताया है। टीलेश्वर साहू के नेतृत्व में पूरा पैनल विजयी रहा—उपाध्यक्ष, पुरुष संगठन सचिव और महिला संगठन सचिव चारों पदों पर उनके पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज की। परिणाम आने के बाद साहू सदन में विजयी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
टीलेश्वर साहू पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे लगातार समाज के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। इस चुनाव में उन्हें समाज के वरिष्ठ एवं प्रभावशाली नेता हेमू साहू का भी मजबूत सहयोग मिला।
बिशेसर साहू पैनल की करारी हार
भाजपा संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. बिशेसर साहू को जिले के कद्दावर भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष घम्मन साहू का पूरा समर्थन मिला था। भारी प्रचार-प्रसार और राजनीतिक प्रभाव के बावजूद समाज के मतदाता उनके पक्ष में नहीं आए। नतीजों ने यह स्पष्ट किया कि समाज के भीतर राजनीतिक हस्तक्षेप प्रभावी नहीं रहा और समाजजनों ने अनुभवशील नेतृत्व को ही प्राथमिकता दी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक साहू सदन में मतदान उत्साहपूर्ण रहा। मतदाताओं ने संकेत दिया कि समाज की एकजुटता, विकास और दीर्घकालिक योजनाओं के लिए स्थिर और अनुभवी नेतृत्व आवश्यक है।




