Blog

दंतेवाड़ा में नक्सल साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद कर मौके पर किया गया नष्ट |

 

नितेश मार्क/रिपोर्ट
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा |
थाना मालेवाही | दिनांक: 04 जनवरी 2026 दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। रोड डी-माइनिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए शक्तिशाली आईईडी बम को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 04/01/2026 को सुबह लगभग 09:00 बजे, सीआरपीएफ कैंप सातधार से द्वितीय कमान अधिकारी विक्रांत वर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 195 बटालियन की यंग प्लाटून एवं थाना मालेवाही के जिला बल की संयुक्त टीम कुल 43 जवानों के साथ रोड डी-माइनिंग ड्यूटी पर सातधार से मालेवाही की ओर रवाना हुई थी।
डी-माइनिंग कार्यवाही के दौरान जब संयुक्त बल सातधार और मालेवाही के मध्य सड़क किनारे जंगल क्षेत्र में पहुंचा, तभी नक्सलियों द्वारा पूर्व में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 01 नग पुराना प्रेशर कंटेनर आईईडी बम (लगभग 05 किलोग्राम) को सीआरपीएफ की बीडीएस (Bomb Disposal Squad) टीम द्वारा सफलतापूर्वक डिटेक्ट किया गया।
सुरक्षा के मद्देनज़र एवं किसी भी संभावित खतरे को टालने हेतु उक्त आईईडी को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित बड़ी जनहानि को रोका जा सका।
पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन एवं सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बार फिर नक्सल मंसूबों पर पानी फिरा, इलाके में राहत का माहौल।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts