सोने में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2017-18 सीरीज-IX की मैच्योरिटी 27 नवंबर, 2025 को होने जा रही है. इस सीरीज के निवेशकों को 2,964 रुपये प्रति ग्राम के मुकाबले अब 12,484 रुपये प्रति ग्राम का रिटर्न मिलेगा यानी करीब 288 फीसदी का शानदार मुनाफा मिलेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस ट्रांच का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 12,484 रुपये प्रति यूनिट तय किया है. यह कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से जारी 999-प्योरिटी गोल्ड के पिछले तीन दिनों (24, 25, 26 नवंबर 2025) के औसत दामों पर आधारित है.
8 साल में पैसा हुआ तिगुना
जब यह बांड 2017 में जारी हुआ था, तब इसका इश्यू प्राइस सिर्फ 2,964 रुपये प्रति ग्राम था. इस हिसाब से निवेशकों को प्रति यूनिट करीब 9,520 रुपये का फायदा हो रहा है यानी आपके पैसे 8 साल में तिगुने से भी ज्यादा हो गए और इसमें 2.5% सालाना ब्याज भी जोड़ दें, तो रिटर्न और बढ़ जाता है.
पैसा छापने की मशीन बना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, निवेशकों को मिला 320% का छप्परफाड़ रिटर्न
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




